मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में लगातार भालू रिहायशी इलाके में पहुंच रहे है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में सिद्धबाबा मंदिर, हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर के पास 2 भालू देखने को मिले है।
लेदरी खोंगापानी मुख्य मार्ग के किनारे स्थित इन मंदिरों के पास दो भालुओं के विचरण का वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा, जनकपुर में एक आम के बगीचे में और मनेन्द्रगढ़ में एक भालू को अपने दो शावकों के साथ घूमते देखा गया।
लोगों में डर का माहौल
पिछले एक महीने से जिले के अलग-अलग इलाकों में भालुओं का लगातार विचरण देखा जा रहा है। वहीं भालुओं के हमले में अब तक कई लोग घायल भी हुए हैं। रिहायशी क्षेत्रों में भालुओं की मौजूदगी से स्थानीय लोग भयभीत हैं।
वन विभाग का अमला अब तक इन भालुओं को पकड़ने या रिहायशी इलाकों से दूर रखने में नाकाम रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी है।
30 सितंबर को भालू ने किया था हमला
जिले में भालू के हमले लगातार जारी हैं, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग घायल हो रहे हैं। सोमवार (30 सितंबर) रात दो अलग-अलग क्षेत्रों में भालू के हमले से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कांग्रेस ने DFO पर पेड़ों की कटाई और तस्करी का आरोप लगाया है।
पहला मामला मनेंद्रगढ़ से सटे नगर पंचायत खोंगापानी का है। यहां वार्ड नंबर 6 के निवासी और पूर्व पार्षद विष्णु सिंह (35) पर भालू ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
दूसरा मामला जनकपुर का है, जहां एक युवक सत्तमी में आरती कर घर लौट रहा था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक का इलाज जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।