बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने जबरन वसूली और धोखाधड़ी के आरोप में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने जबरन वसूली और धोखाधड़ी के आरोप में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कर्जा एक्ट के तहत की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राधा विहार कॉलोनी निवासी हेमलाल सिन्हा (48) और उनकी पत्नी पिंकी सिन्हा (42) के रूप में हुई है।

यह मामला शहर के ठाकुर देव चौक, पुरानी बस्ती निवासी हेमंत कन्नौजे की शिकायत पर सामने आया। हेमंत ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें उधार दी गई रकम वापस मांगने के नाम पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने ब्याज के तौर पर अवैध रूप से एक्स्ट्रा पैसे भी वसूल लिए।

जांच में पता चला कि 16 सितंबर, 2019 को आरोपियों ने हेमंत कन्नौजे को ब्याज सहित कुछ रकम उधार दी थी और बदले में उनसे दो खाली चेक ले लिए थे। हेमंत ने मूल रकम का भुगतान कर दिया था, लेकिन आरोपियों ने खाली चेक वापस नहीं किए। इसके बाद, उन्होंने ब्याज के नाम पर और पैसे की मांग शुरू कर दी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर एक्स्ट्रा रकम वसूली।

आरोप है कि आरोपियों ने खाली चेकों में अधिक रकम भरकर उन्हें बाउंस करवाकर धोखाधड़ी भी की। इस शिकायत के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 951/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक धमकी), 384 (जबरन वसूली), 34 (सामान्य आशय) और कर्जा एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने उधार दी गई रकम के बदले मारपीट, जान से मारने की धमकी देकर ब्याज के नाम पर अतिरिक्त रकम वसूलने और खाली चेक में ज्यादा रकम भरकर धोखाधड़ी करने के आरोप स्वीकार किए हैं। दोनों आरोपियों को 04 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।