मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खोंगापानी चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में एक सेना जवान के घर चोरी हो गई। चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर लाखों के जेवरात और नगद कैश ले गए। सूचना मिलने पर खोंगापानी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना बिसिम 4 नंबर स्थित चंदन राय नामक सेना के जवान के घर हुई, जो वर्तमान में भोपाल में पदस्थ हैं। चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर पूरी अलमारी उठा ली। बाद में अलमारी से जेवरात और कैश निकालकर उसे जंगल में फेंक दिया।
चोरी की घटना के समय चंदन राय की मां, बहन और पत्नी घर में मौजूद थीं। सेना जवान चंदन राय की बहन अंजना राय ने बताया कि चोर उनके सोने के मंगलसूत्र, कान का टप, उनकी मम्मी के कान के टप के साथ कुछ नगद भी ले गए।
यह चोरी की तीसरी वारदात
अंजना राय दुर्गा पूजा के लिए मायके आई हुई थीं और रविवार को उन्हें ससुराल जाना था। बता दें कि बीते 15 दिनों में नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नंबर 14 में यह तीसरी चोरी की वारदात है। इन पिछली घटनाओं में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।