अपर कलेक्टर रवि साहु के हस्तक्षेप के बाद पटवारी ने बनाया प्रकरण 

Chhattisgarh Crimes*ब्रेकिंग न्यूज़

शिखा दास

मामला प्राकृतिक आपदासे पीड़ित मजदूर बालाराम का मकान क्षतिग्रस्त

आंशिक क्षतिपूर्ति का//

✴️72घण्टे तक क्यों नहीं जागा था स्थानीय राज्स्व अमला✴️

छग क्राईम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था

 

 

 

पिथौरा अपर कलेक्टर रवि साहू के हस्तक्षेप के बाद पटवारी ने बनाया प्रकरण,

 

पीड़ित बालाराम चौहान ने अपर कलेक्टर का जताया आभार!*

 

 

 

पिथौरा, 06 अक्टूबर 2025।

 

प्राकृतिक आपदा के शिकार बालाराम चौहान को आखिरकार अपर कलेक्टर रवि साहू के हस्तक्षेप के बाद न्याय मिलने को है।

 

अनुविभागीय अधिकारी (SDM) की ओर से 72 घंटे तक कोई स्थल निरीक्षण या कार्रवाई न होने के बाद,

 

अपर कलेक्टर श्री साहू को मामला अवगत कराया गया तब उनके संज्ञान लेने का बाद के स्थनीय प्रशासन हरकत मे आया ओर पटवारी ने तत्काल स्थल निरीक्षण कर आंशिक क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन तैयार किया है।

इस त्वरित कार्रवाई से प्रभावित होकर,

 

पीड़ित

बालाराम चौहान ने अपर कलेक्टर रवि साहू का हृदय से आभार व्यक्त किया है

नगरवासियों ने भी इस संवेदनशीलता के लिए अपर कलेक्टर रविसाहू की सराहना की है।