धमतरी में रुद्री बैराज से महानदी में पानी छोड़े जाने के बाद बड़ी लापरवाही सामने आई

Chhattisgarh Crimesधमतरी में रुद्री बैराज से महानदी में पानी छोड़े जाने के बाद बड़ी लापरवाही सामने आई है। तेज बहाव के बीच बच्चे नदी में नहाते हुए देखे गए, जबकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इस जगह पर पिछले साल एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। मंगलवार (7 अक्टूबर) को गंगरेल बांध से लगभग 10,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। रुद्री बैराज के पांच गेटों से महानदी में 10,000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज जारी है, जिससे महानदी लबालब भरी हुई है और उसमें तेज बहाव है। इसी तेज बहाव के बीच कुछ बच्चे लापरवाही से नहाते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। गंगरेल बांध के 6 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी

 

दरअसल, गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों से गंगरेल बांध के 6 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे रुद्री बैराज के माध्यम से महानदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

 

प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके कारण बच्चे बैराज के गेट के सामने नदी के बीच में नहा रहे थे। यह स्थिति एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

 

जिला प्रशासन को चाहिए कि जब भी महानदी में पानी छोड़ा जाए, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। नदी में किसी को भी उतरने से रोकने के लिए नगर सैनिक या पुलिस की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए।