मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय सिंह उर्फ संजू (40) निवासी हल्दीबाड़ी के रूप में हुई है। चिरमिरी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह की है। चंदिया-चिरमिरी ट्रेन से रेलवे पटरी पर एक युवक का सिर धड़ से अलग होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर चिरमिरी थाना प्रभारी रामनारायण गुप्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान संजय सिंह उर्फ संजू के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच में चिरमिरी पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) संयुक्त रूप से जुटे हुए हैं।