बलौदाबाजार में साइबर सेल और कसडोल पुलिस की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी का खुलासा किया है। 9 अक्टूबर 2025 को ग्राम छरछेद में हुई कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 40 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजे का कुल मूल्य 13.37 लाख रुपए से अधिक है।
दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम छरछेद में घेराबंदी की। इस दौरान रामनाथ पटेल (35) और ओम प्रकाश साहू (26) को वाहनों सहित पकड़ा गया। दोनों आरोपी ग्राम पिसीद के निवासी हैं। वे स्कॉर्पियो और स्कूटी का इस्तेमाल कर गांजे की तस्करी और बिक्री में संलिप्त पाए गए।
39.718 किलोग्राम गांजा बरामद
वाहनों की तलाशी लेने पर 39.718 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 3,17,744 रुपए आंका गया। तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो (CG22 U9020) और जुपिटर स्कूटी (CG04 PK2915) को भी जब्त किया गया। इन वाहनों का अनुमानित मूल्य क्रमशः 10,00,000 रुपए और 20,000 रुपए है।
13,37,744 रुपए माल जब्त
पूरी कार्रवाई में कुल 13,37,744 रुपए माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ कसडोल थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।