छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षिका के घर में चोरी हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शिक्षिका के घर में चोरी हुई है। घर के बाहर बरामदे में रखी कार, किचन में रखा गैस सिलेंडर और अलमारी में रखे जेवरात समेत 3 लाख का सामान अज्ञात लोग उठाकर ले गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, टीचर घर का ताला लगाकर स्कूल के लिए निकल गई थी। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। तब चोरी की घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, बड़े रामपुर गोल्डन नेस्ट काॅलोनी में रहने वाली स्वाति खलखो (40 साल) तमनार के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ है। सोमवार (6 अक्टूबर) को स्वाति अपने घर में ताला लगाकर सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे तमनार स्कूल चले गई।

जहां शुक्रवार (10 अक्टूबर) को उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने मोबाइल पर बताया कि उसके घर के बाहर का गेट खुला हुआ है। तब स्वाति को चोरी होने का संदेह हुआ और उसने स्कूल से छुट्टी लेकर घर पहुंची।

तब देखा कि उसके मकान के बरामदे में खड़ी हुंडई कार नहीं थी और जब उसने अंदर जाकर देखा, तो रसोई का गैस सिलेंडर, अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात समेत 3 लाख के सामान को लेकर चोर फरार हो गया है।

पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची

इसके बाद आसपास उसने पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर मामले की जानकारी कोतवाली थाना में दी। जहां शनिवार को पुलिस और फाॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू की।

घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि महिला शिक्षिका के घर में चोरी हुई है। शिक्षिका तमनार में स्कूल गई थी। कार, गैस सिलेंडर और जेवरात को चोरों ने पार किया है।

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच की गई। इसके अलावा आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।