दिवाली पर पुलिस का हर कोने पर होगा पहरा

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में दीपावली त्योहार के दौरान बाजारों की निगरानी अब हथियारबंद जवान करेंगे। हथियार से लैस जवान जिले के सभी प्रमुख बाजारों में तैनात किए जाएंगे। वहीं बाजारों में भीड़-भाड़ की स्थिति को रोकने के लिए बाजारों में गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है।

इस संबंध में सीनियर एसएसपी विजय अग्रवाल ने बुधवार (15 अक्टूबर) को भिलाई के पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इन बाजारों में लगाए गए हैं सुरक्षा बल

  1. दुर्ग का इंदिरा मार्केट सराफा।
  2. भिलाई नगर का सेक्टर-06 ए मार्केट।
  3. नेवई का रिसाली मार्केट।
  4. सुपेला में आकाश गंगा।
  5. छावनी में जवाहर मार्केट।
  6. नंदिनी नगर में अहिवारा बाजार बस स्टैंड।
  7. धमधा मार्केट।
  8. पाटन मार्केट।
  9. पुलगांव में लक्ष्मी मार्केट।
  10. पद्मनामपुर में समृद्धि बाजार।
  11. मोहन नगर में स्टेशन रोड।
  12. पुरानी मिलाई बाजार।
  13. कुम्हारी में बाजार चौक।

    पूरे जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा

    दीपावली त्योहार को देखते हुए एसएसपी ने पूरे जिले में बाजारों की सुरक्षा को बढ़ा दी है। वहीं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानीशुदा बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है। एसएसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पूरे जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।

    त्योहार पर बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। दुर्ग, भिलाई और आसपास के प्रमुख बाजारों तथा सर्राफा गलियों में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है।

    पैदल पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश

    एसएसपी अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल पेट्रोलिंग करें। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की नाकेबंदी प्वाइंट बनाकर संदिग्ध वाहनों की सख्त चेकिंग करें।

    उन्होंने कहा कि बाजारों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहन पर नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके।

    बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश बैन

    बाजारों के अंदर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। खरीदारों और नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की मदद से निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।

    एसएसपी ने कहा कि जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यापारियों से दुकानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की समझाइश दें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कैमरे सुचारू रूप से काम कर रहे हों।

    बीट प्रभारियों की रहेगी जिम्मेदारी

    अलग-अलग बाजारों को बीट के आधार पर भी विभाजित किया जा रहा है। हर बीट में आने वाले बाजारों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी बीट प्रभारियों की रहेगी। इसको लेकर बीट प्रभारी और सहायक बीट प्रभारियों की पहले ही नियुक्ति की जा चुकी है।

    इनके नाम और नंबर दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में कोई भी नागरिक तत्काल पुलिस को सूचना दे सके।