राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने महिला थाना के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। बुजुर्ग जहर पीने से पहले घर पर बोलकर निकला था कि आज छोटा पैकेट बड़ा धमाका करूंगा। फिलहाल, बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग ने महिला थाने के सामने कीटनाशक से भरी पूरी बोतल पी ली। जिसके बाद उसे फौरन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में बुजुर्ग का इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरे मामले में पीड़ित की बहू का कहना है कि ससुर के नशे की आदत से पूरा परिवार परेशान है, वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महिला थाना के सामने का है। बुजुर्ग के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश श्रीवास(55) चंगोराभाठा इलाके का रहने वाला हैं। घर पर पत्नी और बहु-बेटा रहते है। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे घर पर घरेलू बातों को लेकर बहु-बेटे से गाली गलौज कर रहा था। इसके बाद उसने धमकी दी कि वह सुसाइड कर लेगा। बुजुर्ग ने कहा कि आज वह छोटा पैकेट बड़ा धमाका करेगा। चंगोराभाठा से बुजुर्ग ऑटो में बैठकर महिला थाने आ गया। कीटनाशक की बोतल पी गया
राजेश अपने साथ खेत में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक का दवाई लेकर आया था। उसने महिला थाने के सामने पहुंचकर जहर पी गया फिर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब नजारा देखा तो उसे फौरन मेकाहारा अस्पताल लेकर आए। जहां उसे इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट किया गया है। फिलहाल बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बहु बोली-नशे की लत से परिवार परेशान
इस मामले में राजेश की बहू का कहना है कि परिवार ससुर के नशे की लत से परेशान है। वह घर पर अक्सर हंगामा करते रहते है। मना करने पर पुलिस थाने जाकर शिकायत करने की धमकी देते है। उनकी इन हरकतों की वजह से सास भी परेशान है। परिवार एक ही घर पर रहता है विवादों से मोहल्ले में भी माहौल खराब हो जाता है। पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
परिजनों ने बताया कि राजेश घर पर पेट्रोल भी लाकर रखा था। इसके पहले भी वह कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुका है। वह अपनी बहू को धमकी देता था कि आत्महत्या करके उसे फंसा देगा। बहू का कहना है कि उसके ससुर ने सुसाइड नोट भी डायरी में कई बार लिखा है। इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुट गई हैं।