छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया गया है। आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे अपने दोस्त के सुने मकान में बुलाया और वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में 15 अक्टूबर को किशोरी ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने किशोरी के अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए थे। इन्हीं वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार किशोरी का यौन शोषण करता रहा। जब किशोरी ने आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया, तो उसने एक फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर उसके वीडियो वायरल कर दिए।

फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO), भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी कांग्रेस के पूर्व पार्षद का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

पीड़िता ने बताया कि जून 2025 को छिपियापारा के रहने वाले शिवा निहाल से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। जो कि शादीशुदा है। 20 जून की शाम करीब 6 बजे उसके लालदाढ़ीपारा स्थित अपने दोस्त के घर में बुलाया। जहां वो अकेला था। वह बात करते-करते गेट बंद किया और मना करने के बाद भी किस किया।

इसके बाद जबरदस्ती बेड पर सुलाया और रेप किया। इस बीच उसने अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी लिए। आरोपी से खुद को बचाने की कोशिश करते हुए किशोरी के गले में खरोच भी आ गई। शिवा निहाल ने किशोरी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे डरी सहमी वह लौट आई।

डराने धमकाने के लिए दिखाता था तलवार

इसके बाद शिवा ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा मैसेज करने लगा। वीडियो काॅलिंग के जरिए डराने धमकाने के लिए तलवार दिखाया करता था। आए दिन मैसेज कर बुलाया करता था। नहीं जाने पर अश्लील तस्वीर और गंदी बातें लिखकर भेजा करता था।

फेक आईडी बनाकर पोस्ट किया वीडियो

मिलने जाने से इनकार करने पर उसने 12 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो को पोस्ट कर दिया। जिस इंस्टाग्राम पर वह चैट किया करती थी, उसे ब्लॉक कर दिया था। किशोरी को उनके परिजनों से इसकी खबर मिली। जिसके बाद वह 13 अक्टूबर को थाने पहुंची।

लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। मेडिकल के बाद 15 अक्टूबर की शाम केस दर्ज किया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक कांग्रेस के पूर्व पार्षद बबूल हरपाल का करीबी रिश्तेदार है। जिसके कारण अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने वीडियो हटाया

फिलहाल, पुलिस ने इंस्टाग्राम से अश्लील वीडियो को हटा दिया है और केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मामले में एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।