बलौदाबाजार के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम दतरेंगी में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। युवक दो पक्षों के बीच झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहा था। इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह घटना 17 अक्टूबर, 2025 की रात करीब 09:30 से 10:00 बजे के बीच हुई। शिकायतकर्ता गुलशन चक्रधारी ने गिधपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि वह चौक दतरेंगी में अपने एक साथी के साथ खड़ा था, तभी उसके साथी और कुछ युवकों के बीच बाइक तेज चलाने को लेकर विवाद हो गया।

गुलशन ने दोनों पक्षों को समझाने और झगड़ा शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर गिधपुरी थाने में अपराध क्रमांक 131/2025, धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में जुर्म कबूला

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सभी आरोपियों को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

बाल संप्रेक्षण गृह और जेल भेजा

जहां से नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह और बाकी को जेल भेज गया। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश उर्फ रिंकू ध्रुव (22), योगेश ध्रुव (24), दानी ध्रुव (18), हेमलाल निर्मलकर (23) के नाम शामिल है, जो कि ग्राम चरौदा के रहने वाले हैं।