 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। अब उनकी पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने डीएसपी बनाया है। डीएसपी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में की गई है साय कैबिनेट के निर्देश पर अनुकंपा नियुक्ति और पोस्टिंग का आदेश गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को जारी किया है। डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे की पहली पोस्टिंग का आदेश जारी करने के साथ ही उनके सामने 9 शर्तें रखी गई हैं। राज्य सरकार की शर्तें
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। अब उनकी पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने डीएसपी बनाया है। डीएसपी के रूप में उनकी पहली नियुक्ति चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में की गई है साय कैबिनेट के निर्देश पर अनुकंपा नियुक्ति और पोस्टिंग का आदेश गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को जारी किया है। डीएसपी स्नेहा गिरपुंजे की पहली पोस्टिंग का आदेश जारी करने के साथ ही उनके सामने 9 शर्तें रखी गई हैं। राज्य सरकार की शर्तें
परिवीक्षाधीन अधिकारी को तय प्रशिक्षण लेना और परीक्षा पास करना जरूरी होगा।
असफल होने पर दोबारा परीक्षा देनी होगी, बार-बार फेल होने पर सेवा समाप्त की जा सकती है।
चिकित्सा प्रमाण पत्र और चरित्र सत्यापन अनिवार्य हैं। गलत पाए जाने पर सेवा रद्द कर कार्रवाई की जा सकती है।
अंशदान पेंशन सहित अन्य सेवा नियम लागू होंगे।
कार्यभार से पहले बॉन्ड भरना होगा। प्रशिक्षण पूरा नहीं होता, तो खर्च की गई राशि लौटानी होगी।