राजधानी रायपुर के अमलीडीह में एक युवक ने अपने दोस्त को पहले तो दिवाली की बधाई दी फिर जोरदार लात मार दिया। जब दोस्त ने ऐसा मारने से मना किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हथियार युवक के हाथ और पैर में लगा जिससे उसे चोटें आई हैं।
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित अक्षय साहू अमलीडीह का रहने वाला है। उसने बताया कि वह रात करीब साढ़े 11 बजे सिगरेट पीने के लिए कृष्णापुरी चाय जोन गया था। उसी समय उसका दोस्त शुभम ठाकुर वहां आया और दीपावली की बधाई देने के बाद बिना वजह लात मार दी।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
अक्षय साहू ने विरोध किया तो शुभम ठाकुर ने गाली-गलौज करते हुए “तु ज्यादा होशियार बन रहा है” कहते हुए जान से मारने की धमकी देना लगा। फिर अपने पास रखी नुकीली वस्तु से उसके बाएं हाथ और जांघ पर वार कर दिया। इससे अक्षय घायल हो गया।
घटना के दौरान साहिल खान और दिव्यांश ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। देर रात होने के कारण अक्षय घर चला गया और परिवार से सलाह लेकर गुरुवार (24 अक्टूबर) को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।