छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को जंगल में एक महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सोनवाही जंगल में एक महिला का शव मिला है। शव से कुछ ही दूरी पर उसका सामान भी मिला है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह शनिवार सुबह सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी।
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।