छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ACB और EOW की रेड पड़ी है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में कार्रवाई चल रही है। धमतरी में भी रेड पड़ी है। राजनांदगांव में तीन स्थानों पर एक साथ EOW की टीम पहुंची है।
रायपुर से करीब 10 गाड़ियों में अधिकारियों की टीम ने भारत माता चौक स्थित अग्रवाल निवास, सत्यम विहार स्थित नहाटा के घर और कामठी लाइन स्थित भंसाली के यहां कार्रवाई की है। यह कार्रवाई माइनिंग (खनन) से जुड़े कारोबारियों, सप्लायर और ब्रोकर से संबंधित बताई जा रही है। यह कार्रवाई डीएमएफ घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई है।