कोरबा शहर के दादर बस्ती में वार्ड नंबर 34 के पार्षद पति पर एक छात्र की पिटाई का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesकोरबा शहर के दादर बस्ती में वार्ड नंबर 34 के पार्षद पति पर एक छात्र की पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि विकास चौहान ने उनके घर के 14 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है छात्र अपनी स्कूटी से कही जा रहा था तभी विकास चौहान और उसके साथियों ने उसे टक्कर मारी। फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोप यह भी है कि पार्षद पति उस वक्त शराब के नशे में था।

शराब के नशे में धूत थे

शिकायत के अनुसार, सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह छात्र अपनी एक्टिवा से गांव में अपनी बड़ी मां के घर जा रहा था। इसी दौरान पार्षद पति विकास चौहान और उनके दो अन्य साथी कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होकर जा रहे थे।

आरोप है कि उन्होंने छात्र को ठोकर मारी और फिर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। छात्र हाथ-पांव जोड़ता रहा, लेकिन पार्षद पति ने लात-घूसों से उसे पीटते रहे, जबकि उनके साथी मूकदर्शक बने रहे।

पिटाई के बाद डरा-सहमा छात्र रोते हुए अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन मानिकपुर चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित परिवार को डराने-धमकाने का आरोप

बताया जा रहा है कि पुलिस में शिकायत के बाद पार्षद पति पीड़ित परिवार को डरा-धमका रहे हैं और रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इस घटना के बाद बस्ती की महिलाएं आक्रोशित होकर पार्षद के घर पहुंचीं और इस मारपीट का विरोध किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। वहीं, पार्षद पति विकास चौहान सो उनका पक्ष जानने के लिए दैनिक भास्कर ने संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।