छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 24 अक्टूबर को बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कचना में हुई, जहां गोविंद साहू (32) नामक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गोविंद साहू अपनी होटल दुकान पर मौजूद थे। उसी दौरान गांव के ही टकेश्वर उर्फ टक्कू ध्रुव (20), राजाराम चतुर्वेदी उर्फ राजा (26) और एक नाबालिग बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। आरोपियों ने पहले प्रार्थी की बहन को गालियां दीं और फिर हाथ-थप्पड़ से मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर टकेश्वर ने गोविंद साहू पर चाकू से किया हमला
जब गोविंद साहू ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो राजाराम चतुर्वेदी और नाबालिग मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग गए। इसी बीच, टकेश्वर उर्फ टक्कू ने अपने पास रखे लोहे के धारदार चाकू से गोविंद साहू के दोनों कुल्हों पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
धारदार चाकू और बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने टकेश्वर ध्रुव और राजाराम चतुर्वेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू और बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।