सक्ती जिले के शासकीय अस्पताल में चोरी का प्रयास करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 5500 रुपए मूल्य के पांच स्टील के नल बरामद किए हैं। यह घटना सक्ती थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को जिला अस्पताल के स्वीपर गोपाल सागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सफाई के दौरान बच्चों के वार्ड क्रमांक 14 में उन्होंने राजापारा, सक्ती निवासी दुर्गेश बरेठ को बाथरूम से नल निकालते हुए देखा।
पानी बहने की आवाज सुनकर जब गोपाल सागर ने उससे पूछताछ की, तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दुर्गेश बरेठ के पास से पांच स्टील के नल जब्त किए। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 396/2025, धारा 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी के इरादे से नल निकालने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनवर अली, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन, आरक्षक प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम और ब्रजसेन लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।