राजधानी रायपुर के चर्चित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी प्रथम अग्रवाल (32 वर्ष) को सिमगा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर को आरोपियों ने स्पा सेंटर से 2
आरोपियों ने स्पा सेंटर में धावा बोला था
यह घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है, जब आठ अज्ञात आरोपियों ने न्यू राजेंद्र नगर स्थित स्पा सेंटर में धावा बोला था। आरोपियों ने स्पा संचालक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी और गल्ले से 20 हजार रुपए नगद लूटे थे।
इसके बाद दो आरोपियों ने संचालक सन्नी मनवानी को धमकाते हुए एटीएम से 50 हजार रुपए नगद और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 50 हजार रुपए लूट लिए। इस तरह कुल 1.20 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपी स्पा का CCTV DVR भी ले गए ताकि कोई सबूत न बचे।
आरोपियों ने स्पा सेंटर में धावा बोला था
यह घटना 26 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे की है, जब आठ अज्ञात आरोपियों ने न्यू राजेंद्र नगर स्थित स्पा सेंटर में धावा बोला था। आरोपियों ने स्पा संचालक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की थी और गल्ले से 20 हजार रुपए नगद लूटे थे।
इसके बाद दो आरोपियों ने संचालक सन्नी मनवानी को धमकाते हुए एटीएम से 50 हजार रुपए नगद और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर 50 हजार रुपए लूट लिए। इस तरह कुल 1.20 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपी स्पा का CCTV DVR भी ले गए ताकि कोई सबूत न बचे।
सटीक सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों धनराज चौधरी उर्फ हनी, गुरविंदर सिंह, और नवजोत सिंह भामरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में प्रार्थी सन्नी मनवानी (36 वर्ष) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 252/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी प्रथम अग्रवाल को सटीक सूचना पर सिमगा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध में शामिल होने की बात कबूल की।
न्यू राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस DVR की बरामदगी और वारदात में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।