अमित बघेल के खिलाफ सिंधी-अग्रवाल समाज का प्रदर्शन. छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने को लेकर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने कहा था कि, अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर क्यों पेशाब नहीं करते, इनकी मूर्ति क्यों नहीं टूटती है। पाकिस्तानी सिंधी हैं। इस टिप्पणी के बाद रायपुर समेत देशभर में अमित बघेल के खिलाफ सिंधी और अग्रवाल समाज ने प्रदर्शन किया। अग्रवाल समाज के सदस्यों ने धर्म गुरुओं के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए रायपुर के अग्रसेन चौक पर चक्काजाम किया। वहीं, कटोरा तालाब स्थित झूलेलाल धाम में हजारों की संख्या में सिंधी समाज की लोग इकट्ठे हुए। उन्होंने सिंधी समाज के योगदान को बताते हुए अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की।
बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने कहा कि, सिंधी समाज ने छत्तीसगढ़ के विकास में बड़ा योगदान दिया है। अभी हाल में हुए ट्रेन हादसे में समाज के लोगों ने हर संभव मदद की। जब जब समाज में किसी भी प्रकार की आपदा या विपदा आईं है। सिंधी समाज मदद के लिए पहली पंक्ति में खड़ा है।
कोरोना काल में जब लोग एक दूसरे से मिलने के लिए डर रहे थे। तब सिंधी समाज के सदस्यों ने कोरोना से पीड़ित और असहाय मरीजों को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी भी मां है, समाज का एक व्यक्ति उनका पूरा सम्मान करता है। अमित बघेल का बयान निंदनीय
वहीं, अग्रवाल समाज की सदस्य प्रीति अग्रवाल ने कहा कि, हम सभी समाज के लोग एक साथ रहते हैं। अमित बघेल ने समाज के भगवान और गुरुओं के खिलाफ जो बयान दिया है वह निंदनीय हैं। यह अलग-अलग समाज के बीच भेदभाव करने की कोशिश है। उन्होंने आगे कहा कि अमित बघेल के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। जो गलत है।