बलरामपुर जिले में एक सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले में एक सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार अर्टिका कार ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक उछलकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना 6 नवंबर की शाम साढ़े 5 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत स्पीड से आ रही थी और ड्राइवर ने साइकिल सवार को देखकर भी स्पीड कम नहीं किया। टक्कर लगते ही राहगीरों ने तुरंत घायल को सड़क से उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायल का उपचार जारी है। उछलकर गिरा साइकिल सवार

 

पुलिस के मुताबिक यह घटना 6 नवंबर की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच हुई और पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल चालक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा।

 

सड़क पार करते समय हादसा

 

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस मामले में अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पीड़ित पक्ष या परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो नियमानुसार उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना तब हुई जब साइकिल चालक सड़क पार कर रहा था।

 

स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वे प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।