छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आचार्य इंस्टीट्यूट के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। कोचिंग सेंटर व सीएमडी कॉलेज के सामने पम्पलेट बांटने को लेकर उन्होंने ट्यूटर और पत्नी से अभद्रता की, जिसके बाद बेरहमी से पीट दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही टीचर ने मामले की शिकायत तारबाहर थाने में की है। दरअसल आरोप है कि ट्यूटर कोचिंग सेंटर के सामने खड़े होकर पम्पलेट बांट रहे थे, इसलिए उन्होंने मारा है। अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, क्रांति नगर के रहने वाले अभय अग्रवाल होम ट्यूटर है। वो अपनी पत्नी सेफाली कला मौर्य के साथ घर में बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। 6 नवंबर को अभय और उसकी पत्नी सेफाली दो साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर अपनी संस्थान का पम्पलेट बांट रहे थे।
आचार्य इंस्टीट्यूट के सामने पम्पलेट बांटने पर विवाद
इस दौरान दोनों सीएमडी कॉलेज के सामने स्थित आचार्या कोचिंग के पास पहुंच गए। यहां वो पम्पलेट बांट कर अपनी संस्था का प्रचार कर रहे थे। तभी आचार्य इंस्टीट्यूट के दो शिक्षक आदिल और सर्वेश वहां पहुंच गए।
पहले उन्होंने अभय और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की, जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं, दोनों टीचर उसे सरेराह धमकाते हुए मारपीट करते रहे।
पीड़ित शिक्षक और उसकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई है। टीआई कृष्णचंद सिदार ने कहा कि मामले में मारपीट का केस दर्ज किया गया है। केस के आरोपियों की तलाश की जा रही है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
आचार्य इंस्टीट्यूट के टीचर और स्टाफ की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ट्यूटर के साथ बहस हो रही है, जिसके बाद वो गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के चलाते दिख रहे हैं।
वहीं ट्यूटर अभय की पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ खड़ी होकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। वीडियो में टीचर उन्हें सरेराह धमकी देते भी नजर आ रहे हैं।