कोरबा में महतारी एक्सप्रेस- 102 का एक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था

Chhattisgarh Crimes कोरबा में महतारी एक्सप्रेस- 102 का एक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। उसने बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया और वहीं सो गया। उसने बताया कि हरदी बाजार से शराब पी थी, जिसके बाद ज्यादा नशे के कारण वह गाड़ी में ही सो गया। यह घटना हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली सड़क पर ग्राम मुडापार के पास हुई। महतारी 102 का ड्राइवर भुवन प्रसाद बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सो रहा था। वह कोरबी (धतुरा) से एक डिलीवरी केस लेने के लिए निकला था।

 

राहगीरों की नजर जब इस वाहन पर पड़ी, तो उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी सड़क किनारे करने के लिए कहा। हालांकि, नशे के कारण वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पा रहा था और वाहन सड़क पर लहरा रहा था।स्थानीय लोगों ने मिलकर गाड़ी को सड़क से हटाकर पास के मैदान में खड़ा किया। पुलिस को दी गई सूचना

 

इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों और हरदी बाजार पुलिस थाने को घटना की सूचना दी। कोरबी निवासी विश्वनाथ प्रसाद साहू ने बताया कि जब उनकी नजर बीच सड़क पर खड़ी महतारी 102 वाहन पर पड़ी, तो उन्हें लगा कि गाड़ी खराब हो गई होगी। वे मदद के इरादे से चालक के पास गए। ड्राइवर सीट पर नशे में सो रहा था

 

जहां उन्होंने देखा कि चालक ड्राइवर सीट पर नशे में सो रहा था। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसे जगाने का प्रयास किया गया। ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए पाली क्षेत्र के बीएमओ अनिल शराब को कॉल पर सूचना दी गई। साथ ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। लोगों को अपनी चपेट में लेने से बाल-बाल बचा

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, ड्राइवर ने कई लोगों को अपनी चपेट में लेने से बाल-बाल बचाया था, जिसके बाद वह बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सो गया। इस मामले में जब 102 के जिला डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सूरज पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।