छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में एक बस ड्राइवर ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में एक बस ड्राइवर ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम दल्लीराजहरा के लोडिंग साइड में रहने वाले चालक मिथलेश साहू ने अपने घर के सामने ही खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली।

अचानक आग की लपटों में घिरने पर जब वह चीखने लगा तो आसपास के लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। लोगों ने कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक मिथलेश करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दल्लीराजहरा थाना प्रभारी संतोष कुमार भूआर्य ने बताया कि, परिजनों के अनुसार मृतक मिथलेश साहू कांकेर जिले के कच्चे माइंस में बस चलाने का काम करता था और कर्मचारियों को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी निभाता था। आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की जांच जारी है।