दुर्ग जिले के कुम्हारी पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को गांजा बेचते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 1.890 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी से 4300 रुपए नकद बिक्री रकम जब्त की गई। कुल 22 हजार 300 रुपए की जब्ती करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खदानपारा स्थित गुप्ता कबाड़ी के सामने मैदान में एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के थैले में अवैध गांजा रखकर बेचने की फिराक में था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई मिश्रा ने वैधानिक कार्रवाई शुरू की।
मौके पर पुलिस को मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम डॉन देवार (उम्र 60 साल) बताया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान मिला गांजा
तलाशी के दौरान आरोपी के पास रखे सफेद प्लास्टिक थैले में पॉलिथिन में भरा 1.890 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी से जब दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त डॉन देवार को गिरफ्तार किया और धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
पुलिस तलाश रही कड़ी
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। बरामद गांजा को परीक्षण के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था।