भिलाई के जुनवानी में अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सामने बन रही बिल्डिंग की ढलाई के दौरान पूरा सेंटरिंग अचानक गिर गया

Chhattisgarh Crimesभिलाई के जुनवानी में अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सामने बन रही बिल्डिंग की ढलाई के दौरान पूरा सेंटरिंग अचानक गिर गया। हादसे के समय करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। इसमें 9 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज इसी अस्पताल में किया जा रहा है।

यह हादसा बिल्डिंग के दूसरी मंजिल की ढलाई के समय रविवार दोपहर 1 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर दूसरे राज्यों से आए थे। हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन या ठेकेदार पक्ष की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल जवाब देने से इनकार कर दिया है।

सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि जुनवानी में अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की पुरानी बिल्डिंग के सामने नई बिल्डिंग का निर्माण काम चल रहा था। आज दोपहर मजदूर छज्जे की ढलाई कर रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर घायल हो गए।

इस हादसे में 9 मजदूर घायल हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, सभी को सामान्य चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है।