साइबर जागरुकता कार्यक्रम

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

*स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणो को बताया गया आनलाइन ठगी से बचने के उपाय*

*नशा मुक्ति के लिए किया ग्रामीणों को प्रेरित*

पूरन मेश्राम/मैनपुर।विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के शोभा थाना के द्वारा 11नवम्बर दिन मंगलवार को चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला

भूतबेड़ा के स्कूली बच्चों को थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल ने साइबर सिक्योरिटी,ऑनलाइन फ्रॉड, किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने,एपीके फाईल, गेमिंग व अन्य लुभावने एप्लिकेशन डाउनलोड नहीं करने, डिजिटल अरेस्ट,फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में साइबर ठगी की रिपोर्ट करने समझाया गया, थाना शोभा प्रभारी एवं बीट आरक्षक का नाम,नंबर तथा जिला पुलिस गरियाबंद का कंट्रोल रूम व्हाट्सअप नंबर पांपलेट वितरित किया गया।

तत्पश्चात साप्ताहिक बाजार में आसपास से आए हुए ग्रामीणों के साथ भेंट मुलाकात करते हुए साइबर जागरूकता तथा नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया गया।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधी, महिलाऐं व अन्य ग्रामीणों ने जानकारी लेकर साइबर जागरूकता व नशामुक्ति का संकल्प लिया। जन जागरूकता अभियान में विशेष रूप से थाना प्रभारी शोभा ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल, प्रधान आरक्षक 403 माधो साहू, आर 114 संजय सूर्यवंशी,आर 573 राजेश्वर महावीर,सरपंच प्रतिनिधि टीकम मरकाम, सचिव कुलदीप मरकाम,

पूर्व सरपंच अजय नेताम, कार्तिक नेताम, नरसिंह यादव,शिक्षक गण एवं स्कूली बच्चे सहित ग्रामीण जन शामिल रहे।