जशपुर जिले में वर्चुअली शादी कर नाबालिग को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। जहां बिहार के रहने वाले युवक ने नाबालिग को अपने प्यार में फंसाकर वीडियो कॉल पर सिंदूर भरकर ही वर्चुअली शादी की फिर सुहागरात के नाम पर अश्लील फोटो वीडियो मंगवा लि मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जब आरोपी को लड़की के न्यूड फोटो वीडियो मिल गए तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और अजीबोगरीब डिमांड करने लगा। वीडियो वायरल होने के डर से लड़की आरोपी की सभी बात मानती गई।
आरोपी ने डिमांड की कि वह उसके साथी के साथ सुहागरात मनाए और उसे वीडियो कॉल पर दिखाए। जिसके बाद आरोपी का साथी नाबालिग के पास पहुंचा। डर से लड़की ने संबंध बनाते हुए वीडियो कॉल पर दिखाया। आरोपी ने उसे रिकॉर्ड कर फैमिली वालों को भेज दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया की दुनिया में एक नाबालिग लड़की से दोस्ती करना और मोबाइल पर ही शादी रचाना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि अंततः वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। जशपुर की एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ मोबाइल फोन और वीडियो कॉल के जरिए शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग और रेप के खौफनाक खेल में बदल गई।
सोशल मीडिया पर दोस्ती, मोबाइल पर ‘वर्चुअल शादी’
साल 2021 में पीड़िता के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति कुंदन राज का कॉल आया। आरोपी ने खुद को बिहार के पटना का निवासी बताते हुए लड़की की डीपी देखकर उसे पसंद करने और दोस्ती करने की बात कही। लड़की के मना करने पर भी वह लगातार कॉल करता रहा।
एक दिन उसने अपने हाथ की नस कटी हुई तस्वीर भेजी, जिससे पीड़िता भावनात्मक रूप से उसके झांसे में आ गई। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत बढ़ती गई, और आरोपी ने मोबाइल पर ही ‘शादी’ की रस्म पूरी कर ली। इसके बाद आरोपी ने ‘सुहागरात’ के नाम पर वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता को बरगलाया और अश्लील वीडियो बना लिया। फिर बार-बार ऐसे वीडियो की मांग करने लगा। मना करने पर धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा। ब्लैकमेल कर साथी से कराया रेप
ब्लैकमेलिंग के डर से भयभीत पीड़िता ने उसकी बातें मान लीं। तभी आरोपी ने कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने एक दोस्त को सुहागरात मनाने भेज रहा है। उसने धमकी दी कि बात न मानने पर वह वीडियो परिवार और सहेलियों को भेज देगा।
दोस्त को भेजकर रेप कराया, वीडियो कॉल पर देखता रहा
अक्टूबर 2021 में आरोपी कुंदन राज का साथी दिलीप चौहान, फर्जी नाम दीपक यादव बताकर पीड़िता के पास पहुंचा और रेप किया। इस दौरान कुंदन राज वीडियो कॉल के माध्यम से पूरी घटना देख रहा था।
जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से इनकार किया, तो कुंदन राज ने उसका अश्लील वीडियो पीड़िता की बड़ी बहन के पास भेज दिया। शर्म और डर के कारण वह कुछ समय तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर अपनी बहन के साथ थाना दुलदुला पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।