गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। पेंड्रा से सिवनी मझगवां गांव के मुख्य मार्ग पर 15 नवंबर की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों के बीच जा घुसी। इस हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही जान निकल गई। हादसे में एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घायल कार चालक का भी इलाज कराया जा रहा है।