बलरामपुर जिले के के कोगवार प्रायमरी स्कूल के टीचर बच्चों को इंग्लिश की गलत स्पेलिंग याद करा रहे

बलरामपुर जिले के के कोगवार प्रायमरी स्कूल के टीचर बच्चों को इंग्लिश की गलत स्पेलिंग याद करा रहे हैं। मामले का वीडियो सामने आया है। टीचर द्वारा बच्चों को इंग्लिश में दिन, शरीर के अंगों के नाम एवं फादर, मदर, ब्रदर व सिस्टर की गलत स्पेलिंग बताकर लिखवा भी रहे हैं और याद भी करा रहे हैं। अभिभावकों के अनुसार स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से एक शराब के नशे में रहते हैं। मामला वाड्रफनगर ब्लॉक का है।

जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर ब्लॉक के प्रायमरी स्कूल कोगवार के शिक्षक प्रवीण टोप्पो बच्चों को इंग्लिश के शब्दों की गलत स्पेलिंग पढ़ाते मिले। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लासरूम में टीचर प्रवीण टोप्पो ब्लैकबोर्ड में अंग्रेजी के दिनों के नाम लिखकर रटवा रहे हैं, लेकिन उन्हें खुद ही सही स्पेलिंग का ज्ञान नहीं है। शिक्षक ने बोर्ड पर “Sunday” की जगह “Sanday” और “Wednesday” की जगह “Wensday” लिखा हुआ है। बच्चे मासूमियत से वही गलतियां दोहरा रहे हैं।

बॉडी पार्ट्स, फादर, मदर की स्पेलिंग भी गलत टीचर प्रवीण टोप्पो ने दिनों के साथ ही बाडी पार्ट्स की स्पेलिंग भी गलत लिखवाई और बच्चों को गलत स्पेलिंग नोट कराकर याद कराया। “Nose” की जगह “Noge”, “Ear” की जगह “Eare” और “Eye” की जगह “Iey” लिखा गया।

वहीं Father, Mother, Brother व Sister जैसे शब्दों की स्पेलिंग भी प्रवीण टोप्पो नहीं जानते। वे बच्चों को गलत स्पेलिंग लिखवाकर याद कराते दिखे।

स्कूल में 42 बच्चे, एक शिक्षक नशे में आते हैं स्कूल कोगवार प्रायमरी स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 42 है। यहां दो शिक्षक पोस्टेड हैं। बच्चों एवं अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक कमलेश पंडो अकसर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और क्लास में ही सो जाते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत से शिकायत की,लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। स्कूलों की निगरानी के लिए सीएसी भी पदस्थ हैं, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

शिक्षक ने माना-बाद में होगी दिक्कत बच्चों को गलत स्पेलिंग याद कराने वाले शिक्षक प्रवीण टोप्पो ने कहा कि कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों को रोजमर्रा की जरूरत के शब्दों को याद कराएं। उन्होंने माना कि बच्चों को अभी गलत स्पेलिंग सिखाएंगे तो बाद में दिक्कत होगी।

SDM बोले-मामले की जांच कराएंगे वाड्रफनगर एसडीएम नीर निधि नंदेला ने कहा कि वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है। यह गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते हैं तो यह गंभीर मामला है। बीईओ को जांच कर प्रतिवेदन देने का कहा गया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। डीईओ बलरामपुर को भी अवगत कराया जा रहा है।