कहां है सरकारी योजनाओं का जमीनी धरातल ? गोपालपुर के मजदूरो को कल पटेवा में भीथीडिही के मनहरण यादव लेबर दलाल के साथ उपनिरीक्षक श्रम विभाग ने दबोचा !

Chhattisgarh CrimesChhattisgarh Crimesमहासमुन्द/पिथौरा
(शिखा दास छगक्राईम्स)

💥मजदूर रोक पाने में असफल क्यों हो रहीं पंचायत या शासन-प्रशासन समीक्षा हों?
💥गोपालपुर के सरपंच सचिव बयान नहीं देना चाहते
14नवम्बर के 15दिनपूर्व भी देर रात करवाया गया पलायन गोपालपुर से !
💥 मानव तस्करों का गिरोह
बखूबी सक्रिय
💥 गाहे-बगाहे होती मौत से भी सबक क्यों नहीं ले रहे मजदूर?
✍🏽अधिक मजदूरी दिलाने के नाम पर पलायन, मजदूर दलाल के खिलाफ श्रम अधिकारी ने लिखाई रिपोर्ट FIR
दर्ज 💥
महासमुंद.

 

श्रमिकों को अधिक मजदूरी दिलाने के नाम पर पलायन कराने के मामले में श्रम अधिकारी की रिपोर्ट पर पटेवा थाने में एक मजदूर दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पटेवा थाने में उप निरीक्षक श्रम पदाधिकारी कार्यालय महासमुंद बेलारसन बघेल ने आवेदन देकर पुलिस को बताया कि 03/11/2025 को श्रम पदाधिकारी जिला महासमुंद के द्वारा अनुज्ञाति बगैर पलायन पंजी में एंट्री बगैर श्रमिकों को ले जाने वाले लेबर ठेकेदारों/ दलालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने बाबत टीम गठित की गई है।

जिसमें उसके हमराह दानेश्वर साहू श्रम कल्याण निरीक्षक, राकेश प्रधान सहायक ग्रेड 3, मुकेश साहू सहायक ग्रेड 3, हिमालय चन्द्राकर लेखापाल (BOC) को कार्रवाई करने निर्देशित किया गया हैं।

 

इसी दौरान 14/11/2025 को सूचना मिली कि ग्राम भिथीडीह थाना पिथौरा के मनहरण यादव के द्वारा कुछ मजदूरों को मजदूरी का अधिक रकम दिलाने के नाम से लालच देकर महाराष्ट्र के ईंटभट्ठा में काम करने हेतु पलायन कराया जा रहा है।

 

इस सूचना पर प्रार्थी अपनी टीम के साथ ग्राम पटेवा के पास पहुंचा, जहाँ पर कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र ईंट भट्‌ठा जाने हेतु बस में सवार थे।

 

नाम पता पूछने पर मजदूरों ने अपने नाम गनेश निषाद, शोभित राम, सुखवारी बिंझवार, पवित्रा बिझवार, दुर्गेश्वरी निषाद निवासी ग्राम गोपालपुर थाना व तह पिथौरा जिला – महासमुंद होना बताए।

 

साथ ही बताया कि मनहरण यादव एडवांस रकम देकर अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के ईंट भ‌ट्ठा में काम कराने ले जा रहा था।

श्रम पदाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पटेवा थाने में आरोपी के विरूद्ध धारा 143 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

सभी मजदूर गोपालपुर जनपद पिथौरा के
निवासी हैं।

पहली नज़र में अपराध साबित,

FIR दर्ज

जांच के दौरान यह स्पष्ट पाया गया कि मनहरण यादव:

बिना अनुज्ञप्ति मजदूरों को पलायन करा रहा था

मजदूरी का लालच देकर मानव तस्करी की गतिविधि में शामिल था

जिसके बाद धारा 143 BNS के तहत FIR दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

संलग्न दस्तावेज (रिकॉर्ड के लिए)
श्रम विभाग द्वारा गठित टीम का आदेश

मजदूरों के बयान

आवेदन की नकल

कार्रवाई रिपोर्ट

: सुखवारी बिंझवार

पवित्रा बिंझवार

दुर्गेश्वरी निषाद

सभी ग्राम गोपालपुर, थाना पिथौरा के निवासी हैं।

पहली नज़र में अपराध साबित, FIR दर्ज
जांच के दौरान यह स्पष्ट पाया गया कि मनहरण यादव:

बिना अनुज्ञप्ति मजदूरों को पलायन करा रहा था

मजदूरी का लालच देकर मानव तस्करी की गतिविधि में शामिल था

जिसके बाद धारा 143 BNS के तहत FIR दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

संलग्न दस्तावेज (रिकॉर्ड के लिए)
श्रम विभाग द्वारा गठित टीम का आदेश

मजदूरों के बयान

आवेदन की नकल

कार्रवाई रिपोर्ट

चुंकि गोपालपुर के मजदूरो का नाम श्रम उपनिरीक्षक से मिला पर पंचायत सचिव अवस्थी ने काल काट दिया सरपंच ने रिसिव नहीं किया