निर्वाचन आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रदेश में जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी के गठन के साथ SIR पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ बीजेपी एसआईआर प्रभारी और लेह (लद्दाख) के पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल अपने 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर 16 नवंबर को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर पहुंचने के बाद वे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शाम 6 बजे एसआईआर प्रदेश टोली की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश स्तर के संगठन और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
17 को कोंडागांव में बैठक
कार्यक्रम के तहत 17 नवंबर को प्रभारी जामयांग सेरिंग नामग्याल कोंडागांव में संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में स्थानीय संगठन कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए आगामी योजनाओं, जनसंपर्क कार्यक्रमों और संगठन विस्तार पर चर्चा की जाएगी।
वहीं 18 नवंबर को रायपुर संभाग की बैठक का संचालन करेंगे, जिसमें प्रदेश प्रभारी संगठन के अलग-अलग आयामों और क्षेत्रीय गतिविधियों का मूल्यांकन करेंगे।
19 नवंबर को बिलासपुर में बैठक
19 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित बैठक में प्रभारी जामयांग क्षेत्रीय संगठन की मजबूती, युवा एवं महिला वर्ग की भागीदारी, तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
20 नवंबर को दुर्ग और 21 नवंबर को सरगुजा संभाग की संभागीय बैठकों को संबोधित करेंगे, जिसमें संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ आगामी चुनाव और जनसंपर्क योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बीजेपी नेताओं के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रभारी जामयांग का उद्देश्य प्रदेश संगठन को और अधिक सक्रिय बनाना, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना और स्थानीय जरूरतों के अनुसार रणनीतियों का निर्धारण करना है।
92 प्रतिशत मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत अब तक करीब 01 करोड़ 93 लाख 50 हजार 843 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जो कि प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या का लगभग 92 प्रतिशत है।
4 नवम्बर से एसआईआर की शुरुआत के बाद से बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। प्रदेश में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है।