
पूरन मेश्राम/मैनपुर।
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के कोर जोन गांवो के ग्राम सभा सदस्यों द्वारा विशेष समस्या और मांँग को लेकर 17 नवंबर दिन सोमवार को रायपुर देवभोग एन एच 130 पक्की सड़क मार्ग बम्हनी झोला पर चक्का जाम करने वाले थे।जिम्मेदार अधिकारियों को खबर लगते ही क्षेत्रीय मुखियाओ को मान मन्नौवल और समझाइश लिए बैठक का दौरा शुरू हुआ जिसमें आखिरकार सड़क जाम करने वाले उदंती क्षेत्र के ग्रामीणो को प्रशासन मना ही लिया। समस्या ग्रस्त क्षेत्रीय प्रतिनिधि मंडल एवं प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, एसडीओपी के अगुवाई मे समस्या समाधान के लिए आवश्यक बैठक 15 नवंबर दिन शनिवार को एसडीएम कार्यालय मैनपुर में आहूत किया गया जहां पर ग्रामीणों के द्वारा आठ बिंदुओं पर दिया गया मांग एवं समस्या पर गहन चर्चा करते हुए 20 नवंबर तक साहेबिन कछार स्कूल में शिक्षक व्यवस्था, जर्जर प्राथमिक शाला भवन का मरम्मत, जिओ टावर को चालू करवाना, बम्हनी झोला कोदोमाली तक जर्जर कच्ची सड़क मार्ग का मरम्मत पर काम शुरुआत के आश्वासन पश्चात फिलहाल चक्का जाम स्थगित कर दिया गया है। वही 20 नवंबर को कलेक्टर गरियाबंद के अगुवाई में समस्त विभागों एवं गरियाबंद जिला के क्षेत्रीय मुखियाओ के साथ समस्या समाधान के लिए समीक्षा बैठक आयोजित होगा जहाँ पहुंँच कर बिंदुवार अपनी मांगों पर चर्चा करने के लिए आग्रह किया गया वही उदंती क्षेत्र के मुखिया रूपसिंह मरकाम ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा दिया गया आश्वासन पर अमल 20 नवम्बर तक के नहीं होने के दशा में 24/11/2025 दिन सोमवार को उसी स्थान पर चक्का जाम करने के लिए उदंती क्षेत्र के सैकडो ग्रामीण तैयार होंगे। आवश्यक बैठक में विशेष रूप से अनुविभिगीय अधिकारी राजस्व मैनपुर डॉक्टर तुलसीदास मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर ओम प्रकाश कुजूर,थाना प्रभारी शोभा ज्ञानेश्वर सिंह गंगवाल,
रूप सिंह मरकाम,हरिहर यादव,करण सिंह नाग सहित ग्रामीण जन शामिल रहे।