राजधानी रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने महिला को सोने की चूड़ी चमकाने का झांसा दिया और चूड़ी लेकर भाग गए। घटना आरंग के लक्ष्मी विहार कॉलोनी की है। महिला के मुताबिक, उस व्यक्ति ने एक कुकर में पानी डालने और उसमें हल्दी व केमिकल मिलाने को कहा। फिर उसने महिला से कहा कि अपने पहने हुए चार सोने की चूड़ियां (करीब साढ़े तीन तोला, मूल्य लगभग ₹1.30 लाख) उसमें डाल दें, जिससे वें चमक जाएंगे।

 

जैसे ही महिला कुकर का ढक्कन लेने अंदर गईं। ठग ने जेवर गायब कर दिए। फिर कुकर को गरम करने को कहा। कुछ देर बाद महिला ने कुकर का ढक्कन खोलकर देखा तो चारों चूड़ियां गायब थीं।

 

घर पहुंचे थे ठग

 

शिकायतकर्ता सूरज शर्मा ने बताया कि वह हार्डवेयर व्यवसाय करते हैं। उनकी मौसी स्नेहलता दुबे रायपुर के ब्राह्मण पारा में रहती है। बीते एक हफ्ते से उनके घर में रह रही थीं।

 

17 नवंबर की दोपहर करीब 12.30 बजे जब स्नेहलता घर के आंगन में धूप सेंक रही थीं, तभी एक व्यक्ति घर पहुंचा। उसने खुद को जेवर साफ करने वाले के रूप में बताया और सोना चमकाने का नया प्रोडक्ट दिखाने की बात कही थी। ठग का कोई सुराग नहीं

 

स्नेहलता दुबे ने आसपास के इलाके में उस व्यक्ति को तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी है। सोने की चार चूड़ियों का कुल वजन लगभग 3.5 तोला और कीमत करीब 1.30 लाख बताई गई है।

 

इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आसपास के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

 

ऐसे ठगों से सावधान रहें

 

घर पर आने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर भरोसा न करें।

कोई भी जेवर या कीमती वस्तु चमकाने या मरम्मत के बहाने देने से पहले पहचान और पते की पुष्टि करें।

शक होने पर तुरंत पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें।

ऐसे मामलों की शिकायत नजदीकी थाने या साइबर/धोखाधड़ी शाखा में दर्ज कराएं।