छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड का सितम जारी है। वर्तमान समय में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में रात के समय लोग बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
शहर में तेज ठंड को देखते हुए अब नगर निगम ने अलाव की व्यवस्था की है। शहर के तकरीबन 9 जगह पर अलाव के लिए लकड़ी छोड़ी गई है। निगमकर्मी ऐसे जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं। जहां लोगों का रात भर आना-जाना होता है।
इन जगहों पर रहेगी अलाव की व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज में 2 जगह, चक्रधर नगर ऑटो पार्किंग, रामनिवास टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन, अशर्फी देवी अस्पताल, जिला अस्पताल, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, मिनी माता चौक व शनि मंदिर के पास अलाव के लिए लकड़ी छोड़ी गई।
जहां रात में आग ताप कर लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं। वहीं शाम ढलने के बाद ओस भी गिर रहे हैं और गाड़ियों की सीट पर ओस की बूंद साफ देखी जा सकती है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड अधिक
वहीं बताया जा रहा है कि जिले के जंगल इलाकों में शहर की अपेक्षा अधिक ठंड पड़ रही है। इसमें लैलूंगा, कापू, छाल, धरमजयगढ़ वाले क्षेत्र शामिल है। जहां ठंड की वजह से शाम ढलने के बाद लोग घरों में दुबक रहे हैं। वहीं ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़ों व अलाव का सहारा ले रहे हैं।
तापमान में 1 डिग्री वृद्धि का अनुमान
मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार 19 नवंबर से तापमान में 1 डिग्री वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं उसके अगले दिन फिर से 1 डिग्री और 24 नवंबर तक 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे वर्तमान समय की अपेक्षा ठंड का असर कम हो सकता है।