रायपुर के सतनामी पारा में एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesरायपुर के सतनामी पारा में एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। जहां बुआ-फूफा के बीच लड़ाई में बीच बचाव करने आई भतीजी को फूफा ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद गुस्से में बुआ ने जहरीली दवाई पी ली। अब वह अस्पताल में एडमिट है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं। दरअसल पति अपनी पत्नी पर कैरेक्टर का शक करते हुए गाली गलौज कर रहा था। भतीजी इसी मामले में बीच बचाव करने आई थी। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

भतीजी को बाल पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे

कुमारी खुशबू ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी बुआ और फुफा महादेव रकसेल के बीच 12 नवंबर को विवाद और मारपीट हुई थी। 18 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह शंकर नगर स्थित घर पर थीं, तभी महादेव रकसेल और उनकी मां ने बुआ पर कैरेक्टर से जुड़ा गलत आरोप लगाते हुए गाली-गलौज किया।

खुशबू ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और बाल पकड़कर खींचा, थप्पड़ मारे, जिससे उनके चेहरे और सिर में चोटें आईं है।

पुलिस जांच में जुटी

बताया गया कि इसी विवाद के चलते खुशबू की बुआ ने गुस्से में जहरीली दवाई पी ली, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तत्काल शंकर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।