छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार देर रात ग्राम देमार के पास पुराना धमतरी रोड पर खड़ी हाइवा से एक स्कॉर्पियो जा टकराई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार देर रात ग्राम देमार के पास पुराना धमतरी रोड पर खड़ी हाइवा से एक स्कॉर्पियो जा टकराई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया और वह हाइवा से चिपक गई। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे चालक को बाहर निकाला।

क्रेन की मदद से डैमेज स्कॉर्पियो और हाइवा को हटाया गया

सूचना मिलने पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और हाइवा को सड़क से हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। घायल चालक को तत्काल वरदान एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सिद्धार्थ के रूप में हुई है, जो भखारा क्षेत्र के कुरमा तराई का रहने वाला है। स्कॉर्पियो में केवल चालक सिद्धार्थ ही सवार था। उनकी स्थिति अब ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।