छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। पहली घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है। जहां 19 नवंबर की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाजपा पार्षद को टक्कर मार दी जिसके वे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में उनकी जान चली गई।
मृतक नंदकुमार यादव (54 साल) किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद थे। दूसरे मामले में कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से जा टकरा गई। इसमें सवार एक शिक्षक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।
पहली घटना, पार्षद की गई जान
किरोड़ीमल नगर में रहने वाले नंदकुमार यादव (54 साल) जो कि वार्ड क्रमांक 6 का पार्षद है। 19 नवंबर की शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से नहरपाली की ओर गए थे।
वापसी के दौरान रात में कुशवाबहरी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को ठोकर मारा। इस घटना में नंदकुमार का सिर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग काफी संख्या में इक्ट्ठा हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
दूसरी घटना, कार सवार की मौत
दूसरी घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। जहां ग्राम गुरदा का रहने वाला विरेन्द्र सिंह राठिया कुशवाबहरी में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। 19 नवंबर की रात को विरेन्द्र सिंह और कार विक्रम महंत कार में सवार होकर खरसिया से रायगढ़ की ओर आ रहे थे।
कार विक्रम महंत चला रहा था। तभी NH 49 में जब वे पतरापाली के पास पहुंचे तो यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए और उसके बाद कार डिवाइडर से जा टकरा गई।
इससे कार पूरा क्षतिग्रस्त हो गया और विरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है