रायपुर में सौतेले पिता ने ढाई साल के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimesरायपुर में सौतेले पिता ने ढाई साल के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। बच्चे के शरीर में 28 जगह चोट के निशान हैं। सौतेला पिता पिछले 15 दिनों से बच्चे के नाक-सीने पर मुक्के से मार रहा था। पिता की मार से बच्चे की तड़प-तड़पकर जान गई। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे का नाम प्रशांत है, जो अपनी मां रेशमी ताम्रकार (24) और सौतेले पिता आकिब खान के साथ रहता था। आकिब खान कसाई का काम करता था। उसने 3

जानिए मर्डर का कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल, 18 नवंबर को बच्चे की मौत की सूचना पर एम्स अस्पताल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने प्रशांत की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में अननेचुरल डेथ बताया था। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की।

इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि मोहन नगर दुर्ग के रहने वाले आकिब खान के साथ रेशमी ताम्रकार (24) पिछले 2 साल से रह रही थी। दोनों ने लव अफेयर के बाद शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों रायपुर के हीरापुर में सतनामी पारा में साथ रहते थे।

बच्चे से चिढ़ता था सौतेला पिता, इसलिए मार डाला

कबीर नगर थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि सौतेला पिता आकिब बच्चे से चिढ़ता था। इसके साथ ही आकिब के पिता ने कहा था कि रेशमी अगर अकेले आएगी तो उसे साथ रख लेंगे, लेकिन बच्चों के साथ घर में नहीं रखेंगे। आकिब और रेशमी बच्चे को रास्ते से हटाना चाहते थे।

आकिब रोज बच्चे को पीटता था। करीब 15 दिन से ऐसा ही कर रहा था। पिटाई से बच्चे की जान चली गई। आरोपी बच्चे को मुक्के से मारता था तो उसके शरीर में हरे रंग का निशान बन जाता था। बच्चा कुछ नहीं बोल पाता था, वह दर्द में रोता रहता था।

वहीं पड़ोसी जब रोने की वजह पूछते थे तो आरोपी टालमटोल कर देता था। इससे पड़ोसियों को मर्डर की साजिश के बारे में पता नहीं चला। आरोपी महिला अपने पहले पति से अलग रहती थी। महिला के घरवाले भी उससे संबंध तोड़ दिए थे।

कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल

वहीं सिटी ASP लखन पटले ने बताया कि बच्चे की हत्या के मामले में दुर्ग के मोहन नगर निवासी (अक्सा मस्जिद) आकिब खान पिता वकील कुरैशी और आकिब की पत्नी रेशमी ताम्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।