बिरयानी सेंटर में मिला रेस्टोरेंट संचालक के बेटे का शव

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर में लवली रेस्टोरेंट एंड केटर्स और संतोष किराना स्टोर्स के संचालक संतोष देवांगन के इकलौते बेटे दुर्गेश देवांगन (27) का शव एक बिरयानी सेंटर में संदिग्ध हालात में मिला है। परिजनों ने सिर, पैर और शरीर पर चोटों के निशान होने, नाक से खून बहने और जीभ बाहर निकलने की बात कही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अर्जुन्दा पुलिस ने उसके 8 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पूरा मामला रविवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। गुंडरदेही–राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के पास अरबी दम बिरयानी सेंटर में दुर्गेश देवांगन उर्फ दादू को आखिरी बार उसे उसके दोस्तों के साथ देखा गया था। इसके बाद देर रात वही दोस्त उसे बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ

दुर्गेश के पिता ने कहा- सामान्य मौत नहीं, बेटे को मारा गया है

दुर्गेश के पिता संतोष देवांगन ने कहा कि उनके बेटे की मौत सामान्य नहीं है। शरीर पर कई जगह चोटें थीं, सिर और पैर में निशान थे, नाक से खून निकल रहा था। यह सामान्य मौत नहीं हो सकती। उन्होंने मारपीट की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

समाज प्रमुख ने कहा- नेचुरल डेथ नहीं लगती

समाज प्रमुख रितेश देवांगन ने कहा कि उन्होंने भी शव को देखा है और यह स्पष्ट रूप से सामान्य मौत नहीं लग रही है। समाज ने पुलिस से मामले का खुलासा कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

15 दिन पहले बहन का रिश्ता हुआ है तय

अर्जुन्दा नगरवासियों के अनुसार, दुर्गेश अपने पिता के रेस्टोरेंट की जिम्मेदारी संभालता था और परिवार के अन्य व्यवसायों में भी सहयोग करता था। वह दो बहनों में मंझला था। 15 दिन पहले ही उसकी एक बहन का रिश्ता तय हुआ है। जिससे घर में खुशी का माहौल था। लेकिन उसकी मौत से पूरे परिवार में शोक फैल गया है।

8 दोस्त हिरासत में, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना के बाद अर्जुन्दा पुलिस ने 8 युवकों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अर्जुन्दा टीआई जोगेंद्र साहू ने बताया कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। रात में हुई गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा।