छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नरहरा वाटरफॉल में डूबे एक युवक का शव 21 घंटे बाद बरामद कर लिया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नरहरा वाटरफॉल में डूबे एक युवक का शव 21 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था और नहाने के दौरान यह हादसा हुआ। शव मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह घटना 30 नवंबर की दोपहर लगभग 1 बजे की है। रायपुर के रहने वाले तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ नरहरा वाटरफॉल घूमने आया था। सभी जलाशय के किनारे नहा रहे थे, तभी अचानक तोरण का पैर फिसल गया। वह करीब 20 फीट नीचे स्थित गहरी खाई में गिर गया और पानी में लापता हो गया था।

अगले दिन सुबह 10 बजे मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 30 नवंबर की शाम तक युवक की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। वाटरफॉल में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया था।

अगले दिन सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह लगभग 10 बजे गोताखोरों की टीम को युवक का शव मिल गया। शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा किया गया।

सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कराया गया – CSP

सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि रायपुर से आया तोरण अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था, तभी वह गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस, गोताखोर और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। लगातार तलाशी अभियान के बाद 1 दिसंबर की सुबह शव बरामद कर लिया गया।