बलरामपुर रामनुजगंज जिले के रामचंद्रपुर में धान खरीदी केंद्र के स्थान परिवर्तन को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है। 1 दिसंबर को किसानों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
प्रशासन ने रामचंद्रपुर धान खरीदी केंद्र को पुराने स्थान पर जगह की कमी और भारी वाहनों की आवाजाही की समस्या के कारण कालिकापुर कुरशा नाला के पास एक नए स्थान पर स्थानांतरित किया है। अधिकारियों का कहना है कि नया स्थान अधिक सुविधाजनक और खरीदी प्रक्रिया के लिए बेहतर है।
हालांकि, किसानों का आरोप है कि नया केंद्र पुराने स्थान से लगभग 3 किलोमीटर दूर और जंगली इलाके में स्थित है, जो हाथियों के विचरण क्षेत्र में आता है। इससे धान बेचकर लौटते समय किसानों को सुरक्षा का डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि सालों से रामचंद्रपुर में चल रहा पुराना केंद्र पर्याप्त सुविधाओं और आसान पहुंच के कारण आदर्श था।
किसान बोले- जारी टोकन निरस्त हुए
किसानों ने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों में धान खरीदी के लिए कई टोकन जारी किए गए थे, जिनमें से कुछ निरस्त हो गए हैं। नए टोकन धारक भी धान बेचने में असमर्थ हैं क्योंकि नए केंद्र पर खरीदी प्रक्रिया सुचारु रूप से नहीं चल रही है, जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने में कठिनाई हो रही है।
वाहनों की लगी लंबी कतार
विरोध प्रदर्शन के दौरान रामचंद्रपुर-रामानुजगंज-सनावल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया।
दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी
किसानों ने स्पष्ट किया है कि यदि पुराने स्थान पर धान खरीदी शुरू नहीं की गई, तो वे दोबारा चक्का जाम करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। स्थानीय प्रशासन ने किसानों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।