रायपुर-बिलासपुर की संयुक्त टीम की कार्रवाई

Chhattisgarh Crimesमौसाजी स्वीट्स के सभी संस्थानों में सोमवार शाम स्टेट जीएसटी की अलग-अलग टीमों ने एक साथ रेड मारी। टीम शाम करीब साढ़े 4 बजे अलग-अलग संस्थानों में पहुंची। चार सदस्यों की टीम ने संस्थानों में मौजूद कम्प्यूटर सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिया। अफसर और कर्मवारी संस्थानों के बिल, पर्ची समेत सभी दस्तावेजों के हिसाब-किताब खंगालती रहे।

फर्म द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स हेराफेरी की शिकायत पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। सोमवार को रायपुर और बिलासपुर स्टेट जीएसटी की दर्जन भर टीम ने मौसाजी स्वीट्स के सभी संस्थानों में एक साथ दबिश दी। खास बात यह रही कि अफसरों की टीम ने सुबह मौसाजी स्वीट्स में ही जाकर नाश्ता किया। फिर बिल लेकर चले गए।

शाम में वहीं टीम रेड के लिए पहुंची। अधिकारियों ने संस्थानों के दस्तावेज, रजिस्टर, फाइलें, कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप आदि कब्जे में लिए। इसके बाद सभी दो-दो अधिकारियों की टीम ने इनकी जांच शुरू की। इस दौरान जांच अधिकारी कमिश्नर को छोड़ किसी का भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। उन्होंने सिस्टम के सॉफ्टवेयर पर लेन-देन का पूरा हिसाब देखा। अधिकारियों ने बिल पर्ची, फाइल, विभाग को भरे गए टैक्स से जुड़े सभी कागज रात 12 से बजे तक खंगाले।

जाते समय अधिकारी कुछ दस्तावेजों की कॉपी भी साथ ले गए।

जांच में क्या मिला इसका खुलासा अधिकारियों ने नहीं फिलहाल नहीं किया है। लेकिन संस्थान में टैक्स की बड़ी हेराफेरी की बात चर्चा में है। बता दें शहर में मौसाजी स्वीट्स श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला, गोलबाजार में है।

जांच में क्या मिला, खुलासा नहीं अधिकारियों ने सिस्टम के सॉफ्टवेयर पर लेन-देन का पूरा हिसाब देखा। बिल, पर्ची, फाइलें और विभाग को भरे गए टैक्स से जुड़े सभी कागजात रात 12 बजे तक खंगाले गए। जाते समय अधिकारी कुछ दस्तावेजों की प्रतियां भी अपने साथ ले गए। यहां कमिश्नर की मौजूदगी में सभी पुरानी और नई डायरियां, रजिस्टर तथा कंप्यूटर सिस्टम में लेन-देन का हिसाब देखा गया।

जॉइंट कमिश्नर रात 10:30 बजे वहां से चले गए, लेकिन तीन सदस्यीय टीम देर रात तक जांच करती रही। शाम 4 बजे रायपुर से अधिकारियों की टीम बिलासपुर पहुंची। टीम ने स्थानीय अधिकारियों को ब्रीफ किया। इसके बाद जॉइंट टीम बनाकर बिलासपुर के सभी संस्थानों में रेड की कार्रवाई की गई।

कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप को भी किया गया जब्त सोमवार (1 दिसंबर) को रायपुर और बिलासपुर स्टेट जीएसटी की दर्जन भर टीमों ने मौसाजी स्वीट्स के सभी ठिकानों पर दबिश दी। अधिकारियों ने संस्थानों के दस्तावेज, रजिस्टर, फाइलें, कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप जब्त कर लिए। इसके बाद दो-दो अधिकारियों की टीमों ने इनकी जांच शुरू की। शहर में मौसाजी स्वीट्स की शाखाएं श्रीकांत वर्मा मार्ग, तिफरा, सरकंडा, मंगला और गोलबाजार में स्थित हैं।

रात 10.30 बजे निकल गए जॉइंट कमिश्नर व्यापार विहार स्थित मौसाजी स्वीट्स में जॉइंट कमिश्नर समेत चार सदस्यों की टीम पहुंची थी। यहां कमिश्नर की मौजूदगी में नई पुरानी सभी तरह की डायरी, रजिस्टर टीम के सदस्यों ने देखे। कम्प्यूटर सिस्टम में लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब भी देखा। रात साढ़े बजे जॉइंट कमिश्नर वहां से चले गए। लेकिन तीन सदस्यीय टीम देर रात तक जांच करती रही।

स्थानीय अधिकारियों को नहीं थी खबर शाम 4 बजे रायपुर से अधिकारियों की टीम बिलासपुर पहुंची। टीम ने स्थानीय अधिकारियों को ब्रीफ किया। इसके बाद जॉइंट टीम बनाकर बिलासपुर के सभी संस्थानों में रेड की कार्रवाई की गई। स्थानीय अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान किसी का भी कॉल रिसीव नहीं किया। व्यापार विहार स्थित मौसाजी स्वीट्स में जॉइंट कमिश्नर सहित चार सदस्यों की टीम पहुंची थी।

रात 10.30 बजे निकल गए जॉइंट कमिश्नर व्यापार विहार स्थित मौसाजी स्वीट्स में जॉइंट कमिश्नर समेत चार सदस्यों की टीम पहुंची थी। यहां कमिश्नर की मौजूदगी में नई पुरानी सभी तरह की डायरी, रजिस्टर टीम के सदस्यों ने देखे। कम्प्यूटर सिस्टम में लेन-देन का पूरा हिसाब-किताब भी देखा। रात साढ़े बजे जॉइंट कमिश्नर वहां से चले गए। लेकिन तीन सदस्यीय टीम देर रात तक जांच करती रही।