सरगुजा जिले की एक युवती को अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश में ढाई लाख रुपए में बेच दिया गया। उसे उज्जैन में बंधक बनाकर रखा गया। जब उसे कहीं और ले जाने की कोशिश की गई, तब उसने शोर मचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित वापस परिजनों के पास लौटा दिया। उसने लखनपुर थाने में खुद को बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की है। पारिवारिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी और घरेलू काम करती थी। इसी दौरान ग्राम सिंगौटाना निवासी धनी कुजूर (पूर्व परिचित था) ने उसे अच्छी पगार वाली नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
धनी कुजूर और उसके दोस्तों के झांसे में आकर युवती 15 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। धनी कुजूर उसे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन ले गया, जहां उसके साथी अलका उरांव, नीतेश और अशोक गिरी मौजूद थे।
चारों ने उसे एक घर में ले जाकर उसके गहने और मोबाइल ले लिए और फिर ट्रेन में बैठाकर उज्जैन ले गए। उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में चारों ने युवती को एक कमरे में बंद कर दिया। एक दिन रुकने के बाद अलका उरांव, धनी कुजूर और नीतेश वापस लौट गए। दूसरे जगह शिफ्ट करने के दौरान बची युवती
युवती ने कहा कि उसके साथी घर लौट चुके हैं, इसलिए उसे भी वापस जाने दिया जाए। इसके जवाब में अशोक ने कहा कि उन्होंने उसे ढाई लाख रुपए में खरीदा है और अब उसे वहीं रहना पड़ेगा। एक सप्ताह बाद अशोक और उसका साथी युवती को कहीं और ले जाने के लिए निकले।
आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घर से बाहर निकलते समय युवती ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोगों ने घटिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी युवती को लेकर थाने पहुंचे और उसके परिजनों से बात की। इसके बाद युवती को सखी सेंटर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन तीन दिन बाद उज्जैन पहुंचे और युवती को लेकर घर लौट आए।
लखनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज
घर पहुंचने के बाद युवती ने लखनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143 (2), 3 (5) BNS के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।