जशपुर जिले में एक नाबालिग से रेप हुआ है, जब वह गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में एक नाबालिग से रेप हुआ है, जब वह गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। बागबहार गांव में बकरी चराने वाले चरवाहा मिलराम तिर्की (52 साल) ने नाबालिग को डराया धमकाया और कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। जब नाबालिग मासिक धर्म से नहीं हुई तो परिवार वालों को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हो गई है। जिसके बाद नाबालिग ने रेप होने की जानकारी दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

जिसके बाद आरोपी गांव छोड़कर भाग गया। वह 1 महीने से गोवा में छिपा था, वहां किसी रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस गोवा पहुंची और 3 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर जशपुर ले आई।, अब जानिए पूरा मामला

 

6 अक्टूबर 2025 को एक 17 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक, शिकायत से 4-5 दिन पहले पीड़िता की चाची ने परिवार को बताया कि बालिका को मासिक धर्म नहीं आ रहा है।

 

पूछताछ करने पर बालिका ने रोते हुए बताया कि गांव का ही मिलराम तिर्की उसे लंबे समय से डरा-धमकाकर जंगल में बकरी चराने के दौरान दुष्कर्म करता रहा। लोक-लाज और डर के कारण बालिका यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी।

 

बालिका के गर्भवती होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। नाबालिग का डॉक्टरी परीक्षण भी तुरंत कराया गया।

 

गोवा में रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था आरोपी

 

घटना के बाद आरोपी मिलराम तिर्की अपने घर से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलने के कारण पुलिस को चकमा देता रहा। जशपुर पुलिस लगातार टेक्निकल सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और नेटवर्क डायरी की सहायता से आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई थी।

 

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोवा राज्य के थाना फातोड़ा क्षेत्र में मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गोवा में दबिश दे पकड़ा।

 

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

 

सूचना की पुष्टि होने पर सीनियर SP जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और उसे गोवा रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर बताए गए रेस्टोरेंट में दबिश दी तथा आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लिया।

 

दस्तावेजी कार्रवाई के बाद उसे जशपुर मैदान न्यायालय के लिए लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा थाना बागबहार क्षेत्र के नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिलाओं और बच्चों से संबधित अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन अंकुश अनवरत जारी है और आगे भी इसी कठोरता के साथ जारी रहेगी।