जशपुर में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए बिजली के खुले तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत

Chhattisgarh Crimesजशपुर में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए बिजली के खुले तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना चौकी दोकड़ा थाना क्षेत्र के बढ़नी झरिया जंगल में हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय दशरथ यादव के रूप में हुई है, जो ग्राम घेराघोघरा, बैगा टोली, चौकी दोकड़ा, जिला जशपुर के निवासी थे। घटना बढ़नी झरिया जंगल में हुई।

भैंसों को चारा देने गए, लेकिन नहीं लौटे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के 21 वर्षीय पुत्र प्यार इन्द्रनाथ यादव ने 3 दिसंबर को चौकी दोकड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पिता दशरथ यादव 2 दिसंबर को भैंसों की देखरेख और चारा देने के लिए बढ़नी झरिया जंगल में स्थित अपने अस्थायी गौठान गए थे। वे आमतौर पर सुबह 4 से 5 बजे के बीच घर लौट आते थे, लेकिन 3 दिसंबर की सुबह जब वे वापस नहीं आए, तो परिवार को चिंता हुई।

तलाश में निकले बेटों को जंगल में मिली पिता की लाश

प्यार इन्द्रनाथ अपने छोटे भाई के साथ पिता की तलाश में जंगल गया। गौठान के रास्ते में दशरथ यादव जमीन पर मृत अवस्था में पड़े मिले। उनके पैर में एक पतली बाइंडिंग तार चिपकी हुई थी, जिसमें तेज बिजली करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट लगने से दशरथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के नेहरू राम, अशोक पैंकरा, सदानंद चौहान और जगदीश कुजूर ने कुछ दिन पहले जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाने की बात कही थी।

पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के खंभे से एक खुला तार जोड़कर जमीन पर बिछाया था। यह तार सीधे गौठान जाने वाले रास्ते पर पड़ा था, जिसकी चपेट में दशरथ यादव आ गए।

मौके से खुली वाइंडिंग तार जब्त

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के पैर में करंट वाला तार पाया गया, जो बिजली पोल से जुड़ा था। मौके से 128 मीटर लंबी खुली वाइंडिंग तार जब्त की गई। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया और मामले में बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने मामले में चार आरोपियों नेहरू राम (35), अशोक पैंकरा (34), सदानंद चौहान (34), और जगदीश कुजूर (38) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी दोकड़ा क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खुले बिजली तार बिछाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ा जाएगा।

SSP ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां कानूनन गलत हैं। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त और तेज कार्रवाई करती रहेगी।