सरगुजा जिले की 2 युवतियों को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बेचने वाली युवती एवं उनके खरीदार को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवतियों को अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उज्जैन ले जाया गया था। एक युवती की शादी करा दी गई थी। दूसरी युवती बच निकली थी। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा की दो युवतियों को अच्छी पगार में नौकरी लगाने का झांसा देकर सरगुजा से उज्जैन ले जाया गया एवं दोनों को वहां ढाई लाख रुपये में बेच दिया गया था। इनमें से अंबिकापुर के मठपारा निवासी युवती की जबरदस्ती शादी करा दी गई थी। दूसरी युवती किसी तरह से बच निकलने में कामयाब रही।
युवती सहित दो आरोपी गिरफ्तार उज्जैन में बेची गई दोनों युवतियों का परिचय शादी पार्टियों में काम करने के दौरान अंबिकापुर की युवती अलका उरांव और धनी राम के साथ हुआ था। दोनों के झांसे में आकर दोनों युवतियां 15 नवंबर 2025 को घर से निकल गईं। उन्हें अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन के पास अशोक और नीतेश कुजूर मिले।
चारों उन्हें उज्जैन ले गए। वहां मठपारा निवासी 23 वर्षीय युवती की शादी जबरदस्ती शादी भंवर सिंह के साथ करा दी गई। दूसरी युवती को उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर बरामद कर लिया था। युवती को सखी सेंटर को सौंप दिया गया था, जिसे सरगुजा पुलिस के सहयोग से परिजनों ने बरामद कर लिया था।
पुलिस ने मामले में आरोपी भंवर सिंह गोहाना (25 वर्ष) एवं एक अन्य आरोपी मुकेश सिंह गोहाना (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों उज्जैन के निवासी हैं।
पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी एक अन्य आरोपी अशोक परमार (30 वर्ष) निवासी ताजपुर, थाना घटिया उज्जैन एवं अलका उरांव को गिरफ्तार किया है।
युवतियों की सहेली है आरोपी अलका दोनों युवतियों को बेचने के मामले में मुख्य आरोपी एवं षडयंत्र कर्ता अलका उरांव है। उसकी बेची गई दोनों युवतियों से दोस्ती हो गई थी। उसने ही अशोक परमार से दोनों युवतियों को बेचने का सौदा किया था एवं युवतियों को सौंपकर अशोक परमार से दो लाख रुपये ले लिया था।
मणिपुर पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 143 (2),187,3(5), 140 (3) 142,144, (2)64 2D BNS एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मणिपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लखनपुर की 18 वर्षीय युवती को बेचने के मामले में लखनपुर थाना क्षेत्र में अलग से अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी