छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तीन लड़कों से प्रताड़ित होकर एक युवक ने फांसी लगा ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तीन लड़कों से प्रताड़ित होकर एक युवक ने फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया है, जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें उसने तीन युवकों पर अपने माता-पिता, भाई और खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बौरीपारा निवासी परम तिवारी पिता आदित्य नारायण तिवारी (25) का शव शनिवार सुबह फांसी पर झूलता मिला है। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम और CSP राहुल बंसल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवकों से पूछताछ की जा रही है।

विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी

पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, परम तिवारी का शुक्रवार की रात कुछ युवकों से विवाद हुआ था। परम तिवारी शुक्रवार की शाम अग्रसेन चौक से लगे जिम में गया था। वो जिम से अपने दोस्त के साथ बाहर निकला। वहां एक परिचित युवक मिला। वहां से तीनों साथ निकले तो अग्रसेन चौक के पास कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। यहां से सभी अपने-अपने घर चले गए।

विवाद के बाद परम तिवारी के घर तीनों युवक पहुंच गए। उसे, उसके पिता और भाई को धमकी दी थी। इससे परम तिवारी व्यथित हो गया। उसने रात में ही फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।

मौत से पहले रिकार्ड किया वीडियो

परम तिवारी ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल पर 1 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया है। जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जिसमें कह रहा है कि…मेरा नाम परम तिवारी है। मैं सिकरी रोड निवासी आदित्य तिवारी का बेटा हूं। आज शाम 5 बजे मैं जिम में था। जिम से निकलने के दौरान में और मेरा दोस्त नीचे उतरे। नीचे मेरे दोस्त का एक और दोस्त मिला, जो विक्रांत पंडित का इंतजार कर रहा था।

नीचे उतरते हैं उसने विक्रांत से कहा कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है। यह लोग आगे निकल गए और हमें भी कहने लग गए कि साथ में आओ। विक्रांत छोटा है, इसलिए मैं उसके साथ चला गया। अग्रसेन चौक के आगे निकलते ही लड़के ने विक्रांत से विवाद कर लिया। हम लोगों ने जाकर उसको बचाया। उसके बाद उसे घर जाने के लिए कह दिया। हम लोग भी अपने घर आ गए।

इसके बाद यह लोग मेरे घर आकर मेरी मां पिता और भाई को प्रताड़ित कर रहे हैं उनके साथ गाली गलौज कर रहे हैं मुझे और मेरे भाई को करने की धमकी दे रहे हैं। यदि मुझे कुछ होता है उसके जिम्मेदार महुआपारा निवासी छोटू पंडित उर्फ छोटू मिश्रा, बुद्धि पंडित और विक्रांत उर्फ प्रांजल मिश्रा होंगे।

वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच

इस मामले में CSP राहुल बंसल ने बताया कि, कोतवाली पुलिस युवक के वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले में युवक के दोस्तों का बयान भी दर्ज किया जाएगा।