मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर समेत 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Crimesमौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर समेत 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक इन जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

इन चार शहरों में तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है, जिनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर शामिल हैं। मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई हैं।

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3°C, पेंड्रा में 10°C और जगदलपुर में 9.9°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 30.9